चलो छोड़ो ये तो बात हुई आफिस के समय की लेकिन आज कल तो मेरा हाल सबसे बदतर है क्योंकि में एक आई टी कर्मचारी हूँ कोरोना काल मे मै ही कम्पनी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हूँ निठल्लों की गिनती में मेरा नाम तो आता ही है लेकिन क्या कहे जनाब हमारा हमारे प्रोफेशन से ऐसा नाता ही है लॉक डाउन के चलते आज कल वर्क फ्रॉम होम चल रहा है सुबह उठ कर बैठ जाता हूँ सुबह से शाम तो न जाने कितने पढ़े लिखे अनपढों को अंगुली पकड़ के काम करना सिखाता हूँ छुट्टी का दिन भी फोन पर बिताता हूँ बॉस की गालियां खाता हूं लेकिन सब कुछ होते हुए भी कुछ बोल नही पाता हूँ ।
घर पर रहकर घर के कामों में हाथ बटांता हूँ सब्जियां काटता हूँ दूध लाता हूँ लंच ब्रेक पर बच्चे भी खिलाता हूँ क्योकि में आई टी का विधाता हूँ ।
एक तरफ सब बढ़िया पकवान बनाते है और में मैगी बना कर खाता हूं । लॉक डाउन पर सब परिवार के साथ समय बिता रहे हैं पर मैं क्या बताऊँ भाई इतना सब लिख दिया की अब बोल नही पाता हूँ ।
Nice
ReplyDelete